इसराइल का गाजा में हमला, फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद के एक कमांडर समेत 10 लोगों की मौत…
इसराइल के हमले में गाजा में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में एक फ़लस्तीनी हथियारबंद समूह के शीर्ष कमांडर भी हैं.
फ़लस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है. इसराइल के हमले में दर्जनों लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं.
इसराइल के प्रधानमंत्री येर लेपिड ने कहा है कि फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के ख़तरे को देखते हुए ऑपरेशन शुरू किया गया. इस हफ़्ते की शुरुआत में पीआईजे के एक सदस्य को गिरफ़्तार किया गया था.
इसराइली हमले के जवाब में पीआईजे ने इसराइल में कम से कम 100 रॉकेट दागे हैं. इनमें से ज़्यादातर रॉकेट को इसराइल ने अपने मिसाइल डिफेंस सिस्टम आयरन डोम से बीच में ही नष्ट कर दिया.
इसराइल के कई शहरों में सायरन की आवाज़ें सुनी गईं. इसराइल डिफेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ने कहा है कि शुक्रवार की देर शाम भी हमले किए गए और चरमपंथियों के ठिकानों को निशाने पर लिया गया.
इसराइल का गाजा में हमला, फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद के एक कमांडर समेत 10 लोगों की मौत.