खेतों को पानी देने के लिए…सिंचाई विभाग ने खोले खुटाघाट की नहरों के कपाट
(विजय दानिकर) : बिलासपुर/रतनपुर – आज रविवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने खुटाघाट डैम की नहरों के कपाट खोल दिए हैं। इससे खूंटाघाट की नहरों के जरिए सिंचित होने वाले क्षेत्रों में धान की फसल को पानी दिया जा सकेगा। से सिंचित होने वाले बिल्हा और विकासखंड के कई गांव में मानसून बारिश की कमी से खेतों में लगे धान के पौधों की, रोपाई और बियासी रुकी हुई थी।
कहीं-कहीं इन क्षेत्रों में धान के खेत सूखे हो गए थे तो कहीं उन में दरारें आने लगी थी। इसे देखते हुए इस क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों और प्रमुख रूप से जिला पंचायत के सभापति अंकित गौराहा के द्वारा जिला प्रशासन और शासन से मांग की जा रही थी कि वे जल्द से जल्द खूंटाघाट बांध की नहरों के कपाट खोल दें। जिससे मस्तूरी और बिल्हा विकासखंड के अल्प वर्षा से प्रभावित 208 गांव में धान की फसलों को जीवनदान मिल सकेगा।