कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम “गोल्ड मेडल” से बस एक जीत दूर….
(शशि कोन्हेर) : भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने बर्मिंघम रवाना होने से पहले कहा था कि इस बार उनकी निगाह सोने के तमगे पर है. अपने इस सपने को साकार करने से भारतीय टीम अब एक जीत दूर है.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स पुरुष हॉकी के फ़ाइनल में स्थान बना लिया है.
भारत का अब फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल में जीत पाने वाली टीम से होगा. भारत ने इन गेम्स में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ कभी नहीं हारने के रिकॉर्ड को बनाए रखा.
दोनों टीमों के बीच इससे पहले 1998, 2006 और 2014 में इन गेम्स में मुक़ाबला हुआ था और सभी मुक़ाबलों में भारत को जीत मिली थी.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स पुरुष हॉकी के फ़ाइनल में स्थान बना लिया है. भारत का अब फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल में जीत पाने वाली टीम से होगा.