(शशि कोन्हेर) : गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद बिलासपुर एवम समुह साध संगत के सहयोग से पंजाबी युवा समिति बिलासपुर द्वारा आयोजित छत्तीसगढ स्तरीय किर्तन प्रतियोगिता वर्ष 2022 गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद बिलासपुर मे संपन्न हुई जिसमे बिलासपुर तखतपुर भाटापारा कवर्धा रायपुर भिलाई दुर्ग राजनांदगांव नवागढ कोरबा के अलावा छत्तीसगढ के अनेक शहर कस्बे से किर्तन प्रतियोगी आए ।
किर्तन प्रतियोगिता के जजमेंट के लिए विशेष रूप से संगीत महाविद्यालय जबलपुर के तीन जज कुलदीप सिंह जी महिन्दर पाल सिंह जी दिलिप सिंह दर्दी जी पहुंचे थे जो संगीत के क्षेत्र मे अनेको सम्मान से सम्मानित है। जिन्होने किर्तन प्रतियोगिता मे एक एक ताल लय वाणी आदि पर अपनी पारखी तजुर्बा से निर्णय दिया साथ अपने निर्णय की पारदर्शिता के लिए दिए अक का विवरण भी बताया जिससे सभी प्रतियोगियो को आगे अपनी कला मे सुधार करने का मौका भी मिला।
किर्तन प्रतियोगिता मे युवा समिति द्वारा सभी प्रतियोगियो को सहभागिता सम्मान के साथ सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया । साथ ही किर्तन प्रतियोगिता जो कि तीन ग्रुप मे विभाजित थी क्रमशः सब जूनियर ,जूनियर एव सिनियर ग्रुप तीनो के विजेता प्रथम द्वितीय तृतीय को विशेष अवार्ड वर्ष 2022 के रूप मे सम्मानित किया गया । अवार्ड पाकर बच्चो मे अत्यधिक उत्साह देखा गया । किर्तन प्रतियोगिता के कार्यक्रम का संचालन परमजीत सिंह सलूजा अवार्ड वितरण का संचालन दिलबाग सिंह छाबडा हरदीप सिंह सलूजा द्वारा की गई।
सिनियर ग्रुप के विजेता मनप्रीत कौर मक्कड इसमीत कौर मक्कड सुखप्रीत सिंह मक्कड उपविजेता हरलीन कौर देवेन्दर सिंह मुंगेली तृतीय स्थान पर जसप्रीत कौर गुरूचरण कौर कुलजीत कौर रवलीन कौर दीप कौर कैलाश जी तखतपुर एव संदीप कौर रवनीत कौर अमरप्रीत कौर हसमीत सिंह बिलासपुर विशेष सान्तवना पुरूस्कार महिन्दर कौर प्रीत कौर पवनप्रीत कौर चमनप्रीत कौर गिरधर जी तखतपुर गुरूशीत कौर पाहुजा कमलजीत कौर पाहुजा हरलीन कौर खुराना हीरा दास जी
जूनियर ग्रुप के विजेता जगमीत कौर हरलीन कौर हरशीत कौर रीजक कौर गगनदीप सिंह कवर्धा उप विजेता प्रभजोत कौर गांधी पहल कौर गांधी सुखप्रीत सिंह रायपुर तृतीय स्थान पर हरकिरत सिंह अरोरा जसलीन कौर छाबडा अवनी कौर गांधी गुरूचरन सिंह होरा
सब जूनियर ग्रुप के विजेता गुरवन सिंह अमृत सिंह जसप्रीत सिंह भिलाई उपविजेता प्रतीक कौर शरलीन कौर जसकिरन कौर गंभीर तखतपुर तृतीय स्थान पर इंदरप्रीत कौर जपनूर कौर प्रभलीन कौर सवनीत कौर तपगुलीन कौर जगदीप सिंह रहे।