खाटूश्याम मेले में भगदड़ से 3 श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल…..
(शशि कोन्हेर) : राजस्थान के खाटूश्याम मंदिर के बाहर सोमवार सुबह भगदड़ मचने से 3 लोगों की मौत हो गई वहीं 4 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया दा रहा है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटूश्याम मंदिर के बाहर लाइन पर खड़े थे। सोमवार को आज एकादशी है, इस वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे। रात से ही लोग लाइन में लगे हुए थे। सुबह 5 बजे जैसे ही मंदिर के पट खुले, वैसे ही भगदड़ मच गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई वहीं 4 अन्य घायल हुए हैं। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
आपको बता दें हर महीने खाटूश्याम जी का मेला लगता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। खाटूश्याम जी का पट समय-समय पर खुलता है। इस वजह से दर्शन करने कई किलोमीटर लंबी लाइन लग जाती है और जैसे ही पट खुलते हैं भगदड़ के हालात बन जाते हैं।