देश

प्रयागराज में कुत्ते पालने वालों को देना होगा 630 रुपए “कुत्ता टैक्स”

(शशि कोन्हेर) : प्रयागराज – अभी तक तो आपने गृहकर, जलकर, रोड टैक्‍स देते रहे हैं, अब नया कर भी देना होगा। जी हां, प्रयागराज नगर निगम ने कुछ ऐसा ही फरमान जारी कर दिया है। नगर निगम की ओर से कुत्ता पालने वालों से डाग टैक्स वसूला जाएगा। टैक्‍स कितना देना होगा, कब देना होगा, इस संबंध में इस खबर के माध्‍यम से आप भी विस्‍तृत जानकारी लीजिए।

रजिस्‍ट्रेशन न कराने पर कुत्‍ता पालकों पर दर्ज होगा केस : कुत्‍ता पालने के शौकीनों को अब टैक्‍स देना पड़ेगा। अब नगर निगम की ओर से कुत्ता पालने वालों से डाग टैक्स भी वसूला जाएगा। कुत्ता पालने वालों को प्रतिवर्ष 630 रुपये डाग टैक्स नगर निगम में देना होगा। यह टैक्स रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान ही जमा करना होगा। रजिस्ट्रेशन न कराने पर कुत्ता पालने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

456 लोगों ने ही कराया है रजिस्‍ट्रेशन : शहर में हजारों की संख्या में लोगों ने अलग-अलग नस्ल का कुत्ता पाला हुआ है। हालांकि इनमें से महज 456 लोगों ने ही अब तक डाग टैक्‍स जमा किया है। अब इस टैक्‍स के प्रति नगर निगम ने सख्‍ती बरतने का निर्णय लिया है।

अप्रैल, मई व जून में रजिस्‍ट्रेशन कराने वालों को लेट पेमेंट नहीं देना होगा : पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा. विजय अमृत राज ने बताया कि निर्धारित समय से रजिस्ट्रेशन न कराने वालों से अब 60 रुपये विलंब शुल्क लिया जाएगा। कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी जोन के लिए टीम गठित कर दी गई है। अप्रैल, मई और जून तक जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है उनसे लेट पेमेंट नहीं लिया जाएगा।

नगर निगम जारी करेगा बिल्ला : पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन होने पर नगर निगम की ओर से एक बिल्ला जारी किया जाएगा। उस बिल्ला में वित्तीय वर्ष अंकित रहेगा। इसमें मकान नंबर भी लिखा रहेगा। यह बिल्ला एक वर्ष तक के लिए मान्य होगा। यानी प्रतिवर्ष 630 रुपये का रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button