शिव मंदिर प्रांगण में मोहक भजन संध्या का आयोजन भक्ति गीत संगीत के लय पर थिरके शिवभक्त…..
(मुन्ना पाण्डेय) : सरगुजा/लखनपुर – इन दिनों सावन महीने में शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक दुग्धाभिषेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया कराया जा रहा सारा वातावरण भक्तिमय नजर आने लगा है इसी तारतम्य में आज अंतिम सोमवार को शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ भाड देखी गई हर हर महादेव बाबा का नगरिया दूर है जाना ज़रूर है के उदघोष से शिवमन्दिर गूंजायमान रहा जिले के लखनपुर स्वयं भू शिवमन्दिर देवगढ़ धाम अर्धनारीश्वर शिवमंदिर महेशपुर धाम शिवमन्दिर में आज दिन भक्तों का तांता लगा रहा।
भक्ति गीत संगीत कार्यक्रम के फेहरिस्त में बीते रविवार की रात विकासखंड के ग्राम पंचायत जूनाडीह कुंवरपुर सीमा पर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तजन भक्ति गीत संगीत का आनंद लिया, स्थानीय भजन कलाकारो द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई । सामाजिक धार्मिक कार्य में सक्रिय सेवाभावी कार्यकर्ता प्रीति जनरल स्टोर के संचालक संजय अग्रवाल कुंवरपुर वासीयों तथा शिव भक्तो के नेतृत्व एवम मार्ग दर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुई। शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल के लोग शामिल होकर भक्तिमय गीत संगीत का आनंद उठाया सारी रात शिवभक्त श्रद्धालू गीत संगीत के सुर लहरी में थिरकते नजर आये। भजन संध्या के मध्य अलौकिक झांकियों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। भक्ति जागरण में ब्लाक उदयपुर लखनपुर के दर्शक काफी संख्या में उपस्थित रहे।
जागरण कार्यक्रम में मां रमपुरहीन माई भजन मंच के डी महंत,तारा देवांगन, लखन अनंत ,संजय महंत रामलाल,देवराज राजवाड़े,भजन सिंगर सहित अन्य कलाकारों ने भक्ति गीत संगीत बिखेर कर दर्शक दीर्घा में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय अग्रवाल आलम साय, विपिन अग्रवाल, महेश नायर, सिया सारथी, पंचम,राजेश, मुकेश, सरपंच प्रतिनिधि चमन सिंह, कैलाश दास, पांडू राम, सहित कार्यकर्ता एवं दर्शक मौजूद रहे।