क्या नीतीश कुमार और लालू की पार्टी में डील फाइनल हो गई है, नीतीश सीएम बने रहेंगे, तेजस्वी डिप्टी सीएम
(शशि कोन्हेर) : पटना – अब कुछ ही घंटो के बाद बिहार की भावी राजनीति का खुलासा होना है। यह लगभग तय दिखाई दे रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए से अपने रिश्ते तोड़ सकते हैं। हालांकि भाजपा की ओर से भी सक्रियता बढ़ा दी गई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह साफ दिखाई दे रहा है सत्ता को लेकर राजद और जद-यू के बीच डील करीब-करीब फाइनल हो गई है।
नीतीश कुमार सीएम बने रहेंगे जबकि तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। भाजपा के सात गठबंधन तोड़ने के सवाल पर जद-यू नेता विजय चौधरी ने खुलकर कहा कि जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहेंगे वही होगा। जेडीयू के विधायक इसे सामान्य बैठक बता रहे हैं। उपवेंद्र कुशवाहा और लल्लन सिंह भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। पटना में राबड़ी देवी के आवास पर राजद की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए राजद के बड़े नेता और विधायक पहुंचे हैं।