ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों की छूट होगी बहाल… संसद की स्थाई समिति ने सौंपी अपनी रिपोर्ट
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – एक संसदीय समिति ने सिफारिश की है कि वरिष्ठ नागरिकों को रियायतों की समीक्षा की जाए और कम से कम स्लीपर क्लास और एसी-3 टियर में ट्रेन यात्रा के लिए छूट तत्काल बहाल की जाए। रेलवे की स्थायी समिति ने चार अगस्त को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को पहले उनके रेल किराए में 40-50 प्रतिशत की रियायत दी जाती थी, लेकिन कोविड महामारी के दौरान इस चलन को रोक दिया गया था।
समिति ने मंत्रालय से रियायत छोड़ने की योजना का व्यापक प्रचार करने का भी आग्रह किया जो वरिष्ठ नागरिकों को स्वेच्छा से अपनी रियायतें छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। रेल मंत्रालय ने अपनी कार्रवाई रिपोर्ट में कहा है कि महामारी को देखते हुए सभी श्रेणी के यात्रियों (दिव्यांगजन की चार और रोगियों व छात्रों की 11 श्रेणियों को छोड़कर) की रियायतें वापस ले ली गई हैं।