बहनों ने भाईयों के कलाई पर बांधे -राखी
(मुन्ना पांडेय ) : पलखनपुर – (सरगुजा) : आदिकाल से भारत भूमि रिति रिवाजो संस्कृति तीज त्यौहार का देश रहा है।
त्योहारों के श्रृंखला में भाई बहन के आपसी पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन अपने आप में विशेष एहमियत रखता है। सर्वविदित है कि रक्षा बंधन का त्योहार श्रावण महिना के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।
भाई बहन के अटुट प्रेम का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन 11 अगस्त दिन गुरुवार को भद्रा सशय की स्थिति में नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में उत्साह के साथ मनाया गया ।और रक्षा वचन के साथ बहनों ने भाईयों के दीर्घायु होने की कामना के साथ भाइयों के माथे पर मंगल टीका लगा कलाई पर राखी बांधे ।
ससुराल से मायके आकर तथा ससुराल से मायके जाकर बहनों ने रक्षा सूत्र अपने भाईयों को बांधा । भाइयों ने अपने बहनों को सुरक्षा का वचन दिया।
भद्रा स्थिति को देखते हुए रक्षाबंधन का पर्व असमंजस की स्थिति में मनाई गई । जानकार पंडित पुजारियों द्वारा बताए अनुसार एवं दिशा निर्देश के मुताबिक 11 एवं 12 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। फिलहाल यह त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
हर तरफ भाई बहन के इस पावन पर्व रक्षाबंधन की धूम रही। बाजारों के राखी दुकानों में काफी भीड़भाड़ देखी गई। बहनों ने रंगबिरंगे राखियों की खरीदारी किया । डाक से राखी भेजने मोबाइल सेट से बधाई देने सिलसिला जारी है। आने वाले तारीख शुक्रवार को भी रक्षा बंधन मनाया जायेगा।