(दिलीप जागवानी) : बिलासपुर : ठेकेदार की लापरवाही के कारण निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जनोमाल का कभी भी नुकसान हो सकता है। काम्प्लेक्स के बेसमेंट मे बारिश का पानी जमा हो गया है जिससे आसपास लगे पेड़ और स्विमिंग पुल के ढहने का खतरा बना हुआ है।
बारिश का पानी भरने से स्पोर्ट्स क्लब का निर्माण कार्य बीच मे रोकना पड़ा है। सत्ताइस खोली मार्ग मे स्विमिंग पुल के पीछे दो मंजिला स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है अभी केवल बेसमेंट तैयार हुआ है। मनमाना काम करने पर ठेकेदार को कुछ दिन पहले काँग्रेस नेताओं ने आड़े हाथों लिया था।
बारिश का मौसम देखकर भी काम मे तेजी नही लाने और नक्शे के विपरित निर्माण करने पर ठेकेदार आलोक अग्रवाल को पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और महापौर रामशरण यादव ने मौके पर खूब खरी-खोटी सुनाया था।
बावजूद इसके लापरवाही के चलते बेसमेंट मे पानी भर गया है जिससे बाउंड्रीवाल,सीढ़ी सहित आगे सभी तरह का निर्माण अवरुध्द हो गया है। निर्माण स्थल के आसपास पुराने पेड़ के गिरने का खतरा बढ़ गया हैं यही हालात बच्चों के स्विमिंग पुल का है इससे यहां कभी भी हादसा हो सकता है।