जीपीएम चयन ट्रायल सम्पन्न 19अगस्त से राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बिलासपुर में लेंगे हिस्सा
(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ औऱ जिला एथलेटिक्स संघ जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा एथलेटिक्स का चयन ट्रायल 7 अगस्त को फिजिकल कॉलेज पेंड्रा में सम्पन्न हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लगभग 180 एथलीटों ने अलग अलग वर्गों में हिस्सेदारी की इस एथलेटिक्स चयन ट्रायल में विभिन्न वर्गों के अंतर्गत 14 ,16,18,20 ,23 व 23 से अधिक वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिका का चयन किया जाना था इसमे दौड़ (100 मी 200 मी 400मी 600मी 800 मी 1500 मी 3000मी 5000 मी व 10000 मी व हर्डल) कूद (लम्बी कूद ऊंची कूद बांस कूद)और फेक(गोला भाला तवा हैमर ) की विभिन्न विधाओं का ट्रायल हुआ और लगभग 60 एथलीट राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए जो कि 19 से 21 अगस्त 2022 तक बहतराई बिलासपुर में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे । चयनित खिलाड़ियों को 18अगस्त शाम तक आयोजन स्थल पर रिपोर्टिंग करना होगा उसके पूर्व हर चयनित खिलाड़ी को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की यू आई डी बनाना अनिवार्य होगा जिसे संघ के पदाधिकारी के सम्पर्क के माध्यम से बनाया जा सकता है ये यू आई डी न होने पर एथलीट प्रतियोगिता में हिस्सेदारी नही कर पाएंगे । नवीन जिला जीपीएम बनने के बाद पहली बार एथलेटिक्स का चयन ट्रायल इतने वृहद स्तर पर हुआ जिले में एथलेटिक्स के प्रति खिलाड़ियों में इतनी रुचि को देखते हुए जिला संघ ने ये तय किया है कि जो भी एथलीट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल लेकर आएगा जिला एथलेटिक संघ जिला जीपीएम उन्हें प्रोत्साहन व सम्मान विशेष कार्यक्रम करते हुए देगा जिससे ये जिले के खिलाड़ी तेजी से क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए अपने हुनर का प्रदर्शन करें ।
जिला एथलेटिक्स संघ के इस चयन ट्रायल को सम्पन्न कराने के लिए सभी पदाधिकारी जिसमे टीकादास मरावी प्रदीप यादव विक्रांत सिंह संजय कैवर्त राजेश यादव प्रमोद धीवर डी एस दाउ निशांत सिंह त्रिभुवन गोयल सहित फिजिकल कॉलेज के प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे सभी चयनित खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए पवन सुल्तानिया संरक्षक जिला एथलेटिक्स संघ सुशील मिश्रा अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ व नागेन्द्र सिंह सचिव जिलाएथलेटिक्स संघ जीपीएम शुभकामना दी और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।