अल्लू अर्जुन ने, पान मसाला के बाद अब ठुकराया शराब कंपनी का एड.. इतने करोड़ का था ऑफर… फैंस हुए इंप्रेस
(शशि कोन्हेर) : हर बार तो अल्लू अर्जुन अपने फैन्स का दिल जीत लेते हैं! ‘पुष्पाः द राइज’ में दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद अल्लू अर्जुन फिर से देशवासियों के दिलों पर चढ़ गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्टर ने हाल ही में पान मसाले का ऐड रिजेक्ट किया था।
करोड़ों की डील को ठुकरा दिया था. उन्होंने किसी भी तरह के पान मसाले को एंडॉर्स करने से इनकार कर दिया था. अब अल्लू अर्जुन ने शराब की कंपनी का ऐड ठुकरा दिया है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में तो यही कहा जा रहा है.
एक्टर ने ठुकराया करोड़ों का ऐड
कॉलमनिस्ट और इंडस्ट्री ऑबजर्वर मनोबाला विजयबालन ने इस बात की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है. मनोबाला का कहना है कि अल्लू अर्जुन ने 10 करोड़ की डील का ऑफर सुनते ही ठुकरा दिया।
न तो वह पान मसाले का ऐड करने में दिलचस्पी रखते हैं और न ही शराब की किसी भी कंपनी को प्रमोट करने में. परिवारिक व्यक्ति की इमेज को बरकरार रखते हुए अल्लू अर्जुन ने यह तय किया है कि वह किसी भी गैरकानूनी या नुकसान देने वाले ड्रग्स को प्रमोट नहीं करेंगे. उन्होंने कुछ चुनिंदा कंपनियों को सपोर्ट करने से इनकार कर दिया है.
मनोबाला ने ट्वीट कर लिखा, “अल्लू अर्जुन ने 10 करोड़ की डील का ऑफर ठुकरा दिया है. जो कंपनी गुटखा और शराब बनाती हैं, उसे अल्लू अर्जुन प्रमोट नहीं करेंगे. किसी भी ब्रैंड को एंडॉर्स करने के लिए अल्लू अर्जुन अमूमन 7.5 करोड़ चार्ज करते हैं. एक्टर को प्यार, जिस तरह से वह अपने प्रिंसिपल्स को बनाए रख रहे हैं।
” द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पाः द राइज’ के बाद से ही अपनी फीस में इजाफा किया है. किसी ऐड में ब्रैंड को एंडॉर्स करने के लिए भी अल्लू अर्जुन ने पैसे बढ़ाए हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पाः द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी.
रिपोर्ट्स की मानें, तो अल्लू अर्जुन, कमर्शियल एंडॉर्समेंट्स के लिए 7.5 करोड़ चार्ज करते हैं. रेडबस के अल्लू अर्जुन ब्रैंड एम्बैस्डर हैं. आजकल जोमैटो, कोका-कोला, केएफसी और एस्ट्रल पाइप्स जैसे ब्रैंड्स के साथ जुड़े हैं. हालांकि, अल्लू अर्जुन गुटखा और शराब कंपनियों को एंडॉर्स करने से बच रहे हैं. ‘केजीएफ’ फेम यश ने भी पान मसाले की कंपनी का ऐड ठुकराया था.