छत्तीसगढ़बिलासपुर

बारिश के पानी में फंसे जल विहार कॉलोनी के लोग अपने विधायक और निगम अधिकारियों का कर रहे इंतजार…..

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – ये नज़ारा है गोखले नाला के बगल मे स्थित गुरु अमेरी की एक छोटी सी 18 घरों कि कॉलोनी प्रथमेश विहार का। बरसात के मौसम में हर साल बारिश के पानी से यहां जलभराव हो जाता है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को काफी मुश्किल भरी परिस्थिति का सामना करना पड़ता है। इस बार भी नीचे दो-तीन दिनों से हो रही बारिश ने इस पूरी कॉलोनी में को तालाब सा बना दिया है वो तालाब सा बना दिया है। चारों ओर पानी भरने के कारण यहां रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। 

यहां के लोग, जिस मे छोटे बच्चे, बड़े बुजुर्ग सभी रहते हैं। सुरक्षित रहने के लिए इन्हें बहुत सी तकलीफों से गुजरना पड़ता है। बारिश का पानी भरते ही अनेक प्रकार के सांप और बिच्छू यहां घुस आते हैं। नाले के गंदे पानी के अलावा पास ही मे नगर निगम द्वारा डंप किये गये कचरे मैं फेंके गए मरे हुए जानवर जैसे गाय कुत्ते सभी बह कर आ जाते हैं।

दुःख की बात ये है की कोई भी सुनने को तैयार नहीं है।  स्थानीय विधायक श्री शैलेश पांडे जी शायद इस क्षेत्र को अपना कार्य क्षेत्र नहीं मानते और जिन का ये क्षेत्र है उन्होंने कभी झांकने की भी कोशिश नही की

इनके प्रतिनिधि तभी यहां आए थे पिछली बार जब तीन साल पहले इलेक्शन था। तीन सालों से परिस्थितियां और बिगड़ती  जा रही हैं, उम्मीद है इसे पढ़ कर यहां की तकलीफों को समझेंगे और कोई तो पहल करेगा इसे सुधारने की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button