मुंगेली

अपनी चप्पल बचाने के लिए उफनती आगर नदी में कूदा युवक हुआ लापता….

(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली – जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण मुंगेली के आगर नदी सहित आसपास के सभी नदी नाले उफान पर है लगातार चल रहे हैं बारिश के कारण मुंगेली नगर में स्थित आगर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण आने जाने वाले कई रास्ता का संपर्क टूट गया है और कई पुल डूब गए हैं, नदी किनारे बने मकानों और दुकानों में भी पानी घुस गया है।

इसी दौरान पुराने पुल से लगे शंकर मंदिर में एक स्थानीय युवक दर्शन के लिए गया था जब वहां दर्शन कर बाहर निकला तो मंदिर के बाहर रखी इसकी चप्पल नदी में बह जाने की वजह से वह अपने चप्पल को पकड़ने की कोशिश करते हुए पानी पर उतरा और पानी के तेज बहाव के कारण वह अपना संतुलन खो बैठा जिसके चलते वह नदी के तेज बहाव के चपेट में आ गया और नदी के भंवर में फंसकर युवक नदी में डूबता चला गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक का नाम शेष नारायण सोनी है इस घटना के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गई है और वहां सभी लोगों को पुल से दूर करने में जुट गई है साथ ही नदी में बहे युवक के तलाश रेस्क्यू टीम के द्वारा जारी है।

घटना के पश्चात जिला प्रशासन की पूरी टीम मौके वारदात पर पहुंचकर भीड़ को संभालने जुट गई लोगो के द्वारा बताया जा रहा है कि लगातार बारिश होने के दौरान भी जिला प्रशासन द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं किया गया था मानो जैसे जिला प्रशासन की पूरी टीम किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में बैठी थी जैसे ही दुर्घटना घटी तो जिला प्रशासन की आंखें खुली और व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गई। वही गोताखोरों की टीम के द्वारा नदी में बहे युवक की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button