छत्तीसगढ़बिलासपुर

विजय केशरवानी की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कई नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल

(शशि कोन्हेर) : हम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे देश में भारत के आजादी की 75 वीं साल गिरह की हीरक जयंती पर तिरंगा गौरव यात्रा निकाल रहे हैं । कोंग्रेस का इतिहास त्याग और बलिदान का इतिहास रहा है । आजादी के पहले और आजादी के बाद हजारों लाखों गुमनाम देशभक्तों सहित हमारे प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी , राजीव गांधी ने भी अपना सर्वोच्च बलिदान दिया हैं ।

उक्त उद्गार भारत जोड़ों पदयात्रा में श्री विजय केशरवानी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ने व्यक्त किया । उन्होंने आगे कहा की भाजपा हमेशा देश को तोड़ने का काम की है और कांग्रेस ने हमेशा देश को जोड़ने का काम किया हैं। 9 अगस्त 1942 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन चालू किया था जिससे आगे चलकर  देश को आजादी मिली । वहीं आज देश के हालात को देखकर कोंग्रेस ने भारत जोड़ों पद यात्रा प्रारंभ किया हैं ।

सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा की इस पद यात्रा के उद्देश्य को जन जन तक फैलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता को जुट जाना है। सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने राज्य सरकार के जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन यासीन खान ने किया ।


 यह पदयात्रा ग्राम मोहदा से प्रारंभ होकर ग्राम पोडी में समापन हुआ । पद यात्रा के दौरान तेज बारिश भी होने लगी पर झमाझम बारिश में भी कांग्रेसी पूरे समय पद यात्रा में डटे रहे ।
 

यह पद यात्रा देश प्रेम से भरे गीतों और नारों के बीच ग्राम नवागांव पंहुची जहां ग्रामीणों ने बैंड और ताशे के साथ जोशीला स्वागत किया । 

 इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा के अध्यक्ष  आदित्य दीक्षित ,  यासीन खान , जिला कोंग्रेस के महमंत्री गणेश कश्यप , संतोष अग्रहरी ,  नीरज जायसवाल , आशीष शर्मा , लक्ष्मी नारायण तिवारी (लच्छु महराज )  सुरेश चौहान , छोटे महराज, रमाकांत मरकाम , दरस सिंह श्याम , करीम खान, सहदेव सिंह , पावक सिंह , जसवंत जायसवाल , अभिषेक मिश्रा ,  हेंमकुमार नेताम , संतोष बघेल , मनोज साहू , मिथिलेश दास  , रिंकू दीक्षित , पुष्पकांत कश्यप , जनपद सदस्य  धर्मेंद्र देवांगन , उत्तम जायसवाल , संजू सिंह , कृष्णा साहू , महावीर साहू , राजेंद्र जायसवाल , अटल जायसवाल , गोवर्धन आमो , राम कुमार वैष्णव ,  अशोक अनंत , श्रीमती सोनू मानिकपुरी , नाजिया बेगम , अरुण कुमार दुबे , अली बाबा कश्यप, शैलेंद्र राजपूत , जोगेंद्र राजपूत , वादीर खान , रवि रावत , राजा रावत, संदीप यादव , शिवशंकर कश्यप , एवं सैकड़ों के संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button