छत्तीसगढ़बिलासपुर

सांसद अरुण साव और जीएम रेलवे.. आलोक कुमार ने किया  मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर :  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा बुधवारी बाजारी स्थित भारतीय रेल के नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट परिसर के स्केटिंग कोर्ट में आजादी का अमृत महोत्सव विषयक त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अरुण साव व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सह दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक आलोक कुमार के हाथों हुआ। इसके बाद द्वीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का आरंभ किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने प्रदर्शनी का सूक्ष्म अवलोकन किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद साव ने कहा कि विभाजन भूलने लायक बात नहीं है। विभाजन की विभीषिका बताती है कि आजादी कितनी मुश्किल से मिली। उन्होंने विभाजन की विभीषिका को विशेष दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। सासंद ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए सदैव कार्य करते रहते हैं। सांसद ने हर घर तिरंगा अभियान व आजादी का अमृत महोत्सव के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में तिरंगा का गौरव और बढ़ा है। दुनिया के दूसरे देशों के लोग भी अपनी सुरक्षा के लिए तिरंगे का सहारा लेते हैं।

सांसद ने विभाजन की त्रासदी पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आजादी के साथ देश को विभाजन की त्रासदी मिली। विभाजन अपने साथ लाखों लोगों का विस्थापन लाया। असंख्य लोगों ने अपनी जान-गंवाई। लोगों ने अपने जमीन-जायदाद खोए। मां अपने बेटे से, बेटा बाप से बिछड़ गया। इसलिए आजादी का अमृत महोत्सव यह संकल्प लेने का अवसर है कि हमारे देश को फिर कभी विभाजन जैसी गंभीर आपदा नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से प्रदर्शनी के अवलोकन की अपील की। सांसद ने कहा कि यह प्रदर्शनी काफी शोध कर तैयार की गई है। इसमें जानकारी का भरपूर भंडार है। लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेनानियों से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। सांसद साव ने कहा कि हमारा देश और सशक्त और सक्षम हो इसलिए आवश्यक है कि इस दिशा में सम्मिलित रूप से प्रयास किया जाए। सांसद ने देश की आजादी में छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को विशेष तौर पर रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए छत्तीसगढ़ के भी असंख्य लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में एक ओर युवा तबके के लोग हैं। दूसरी ओर जिन्होंने विभाजन की विभीषिका झेली है। आयोजन ने दोनों को एक-दूसरे से रूबरू कराने का कार्य किया है। इससे जो नई पौध बड़ी होगी उन्हें आजादी के महत्व को समझने में बड़ा बल मिलेगा। महाप्रबंधक ने कहा कि समय अतीत को भूला देता है लेकिन विभाजन जैसी त्रासदी को भूलने के बजाए उससे सबक लेना चाहिए। उन्होंने प्रदर्शनी के आयोजकों को बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी।


इससे पहले कार्यक्रम के आयोजक केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर के कार्यालय प्रमुख शैलेष फाये ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले सेनानियों के कृतित्व से आमजन को रूबरू कराना है। प्रदर्शनी में विदेशियों के भारत आगमन और स्वाधीनता की प्रथम लड़ाई 1857 से लेकर 1947 तक के प्रमुख घटनाक्रमों को रेखांकित किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी प्रदर्शनी लगाई है। साथ ही विभाजन की विभीषिका को रेखांकित करने के लिए विशेष पैनल लगाए गए हैं। वही एलईडी के माध्यम से देश की आजादी के विभिन्न घटनाक्रमों को ऑडियो-वीडियो के माध्यम से लगातार प्रसारित किया जा रहा है।
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन, सीनियर डीपीओ प्रदीप कुमार मिश्रा, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. मनोज सिन्हा, जीएम के सचिव हिमांशु जैन व रेलवे स्कूल प्राचार्य के के मिश्रा उपस्थित रहे।

*सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा*

इस अवसर पर विभाजन का दंश झेलने वाले सुरजीत सिंह मल्होत्रा, सुष्मिता चक्रवर्ती, वीणा सेठ, रानी मिश्रा व बी.एम. सैनी को शॉल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी लोगों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद साव व विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक आलोक कुमार के हाथों यह सम्मान प्रदान किया गया। वहीं इस पीड़ा को झेलने वाले सुरजीत सिंह मल्होत्रा ने भावुक मन से अपने विचार साझा किए। उन्होंने पूरी त्रासदी का विवरण प्रस्तुत करते हुए सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमार का जयघोष किया।

*गीत-संगीत व प्रतियोगिता से जागरूकता संदेश*

कार्यक्रम स्थल पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत लोक-कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी जा रही है। वहीं विविध प्रकार की जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। दोनों प्रतियोगिताओं में कुल 139 प्रतिभागियों की हिस्सेदारी रही।

*भारतीय डाक दे रहा सुविधाएं*

प्रदर्शनी स्थल पर भारतीय डाक अधीक्षक एच आर साहू के सहयोग से प्रमुख सेवाएं जैसे आधार पंजीयन व आधार अपडेट करने, ई-श्रम कार्ड, पीपीएफ, डाक व सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोलने जैसी सुविधा दी जा रही है।

*प्रदर्शनी में बुधवार को क्या?*

प्रदर्शनी के तहत बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव पर केंद्रित चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, जागरूकता प्रश्नमंच व देशज खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताओं के लिए पंजीयन प्रातः 11ः30 बजे से कराया जा सकेगा। प्रतियोगिताएं संध्या 04ः30 बजे तक चलेंगी। उसके बाद विभागीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button