छत्तीसगढ़बिलासपुर

बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य मांग को लेकर राज्यपाल के नाम भाजपा युवा मोर्चा ने एसडीएम कोटा को सौंपा ज्ञापन

(डब्बू ठाकुर ) : कोटा – बेरोजगारी भत्ता एवं जनहित के अनेकों मांगों को लेकर युवा मोर्चा भारतीय जनतापार्टी के पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल के नाम कोटा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। कोटा विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा मंडलो के कार्यकर्ताओं द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के वादा खिलाफि को लेकर ग्यापन सौंपा गया।

वहीँ बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की कांग्रेस युवाओं को  जन घोषणा में वादा किया था की बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की और रोजगार न देने की स्थितियों में कांग्रेस ने सभी बेरोजगार युवाओं को 25 सौ रुपए मासिक भत्ता देने की बात कही थी लेकिन चार साल बाद भी कांग्रेस बेरोजगार युवाओं को ना रोजगार दिया ना ही बेरोजगारी भत्ता  मिल सका बिलासपुर जिले में भी बेरोजगार युवा एक लाख  पंजीकृत बेरोजगार पड़े हैं। किसी भी बेरोजगार को चार साल बाद भी रोजगार नहीं मिल सका  ।

इसी को लेकर जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत के नेतृत्व में युवा मोर्चा  भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्यपाल के नाम ग्यापन सौंपा गया ।इस दौरान कोटा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button