मनियारी नदी के जल प्रवाह में तिरंगे की लाइटिंग ,सुबह से लेकर देर रात तक नजारा देखने व सेल्फी लेने लोगों की लग रही भीड़
(तुषार अग्रवाल) : लोरमी / मनियारी नदी के जल प्रभाव को तिरंगा रूपी प्रकाश से सजाया गया। 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुक्तिधाम टीम के द्वारा मनियारी नदी पुल पर तिरंगा लहराया गया। पुल में तिरंगा के साथ-साथ जल-प्रवाह में तिरंगे की आकृति देखने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से लेकर देर रात तक उमड़ती रही। लोगों की जुबान में यहां की सुंदरता चर्चा का विषय बना रहा।
गौरतलब है कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए मुक्तिधाम सेवा समिति के सदस्यों ने नगर के मनियारी नदी पुल को तिरंगे से सजाया । स्वतंत्रता दिवस पर दिन भर लोगों की भीड़ सेल्फी लेने के लिए यहां जुटी रही। रात में मनियारी नदी के जल प्रवाह को तिरंगे रंग की लाइटिंग से सजाया गया। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
स्वतंत्रता दिवस पर यहां विधायक धर्मजीत सिंह, बीएमओ डॉ. दाऊ, राकेश छाबड़ा, पूर्व विधायक तोखन साहू, प्रशांत शर्मा सहित नगर के सभी गणमान्य पहुंचे। विधायक धर्मजीत सिंह ने मनियारी नदी के तिरंगामय सजावट के लिए टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर यहां लगभग दस हजार से अधिक लोगों ने सेल्फी लिये।
वहीं जिले के अधिकांश लोगों के द्वारा मनियारी के मनोरम दृश्य का वीडियो शेयर किया गया। मुक्तिधाम सेवा समिति द्वारा आयोजित इस सफल आयोजन में आशीष जायसवाल, पवन अग्रवाल, शरद डड़सेना, अनुज खत्री, सोहन डड़सेना, शैलेंद्र जायसवाल, मनीष यादव, नर्मदा कश्यप, रितेश सलूजा, अमित गुप्ता, महेश खत्री, अंकित, नंदलाल, पीयूष खत्री, तुषार अग्रवाल सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।