छत्तीसगढ़बिलासपुर

केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर के की चित्र प्रदर्शनी का दूसरा दिन…पेंटिंग, भाषण और देशी खेलों से, अमृत महोत्सव का दिया संदेश

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा बुधवारी बाजारी स्थित भारतीय रेल के नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट परिसर के स्केटिंग कोर्ट में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव विषयक त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन विविध प्रकार की जागरूकता प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता प्रसार किया गया।

प्रदर्शनी के दूसरे दिन पेंटिंग, भाषण और देशज खेल के तहत मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में शहर के अलग-अलग 19 शिक्षण संस्थानों के 162 प्रतिभागियों की सहभागिता रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के आजादी की लड़ाई में योगदान को रेखांकित किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में आजादी की महत्ता पर बात की गई।

अमृत महोत्सव के तहत प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। वहीं देशज खेल के तहत मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मटका फोड़ के लिए प्रतिभागी खासा उत्साहित दिखे। वहीं प्रश्नमंच में भी प्रतिभागियों का उत्साह देखते बना। प्रश्नमंच के विजेता प्रतिभागियों को मौके पर ही केंद्रीय संचार ब्यूरो रायपुर के प्रमुख शैलेष फाये द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

गौरतलब है कि प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को सांसद अरूण साव व दक्षिणपूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक आलोक कुमार के हाथों हुआ। प्रदर्शनी में अंग्रेजों के भारत आगमन, 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन व 1974 में देश को आजाद होने तक के प्रमुख घटनाक्रमों को प्रदर्शित किया गया है।

*प्रदर्शनी में आज*
आज कुर्सी दौड़ व रस्सा खींच व देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी कर सकेंगे। वहीं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button