बिलासपुर

सेंट जेवियर्स में हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी…..


बिलासपुर – भारत में अनेक धर्मो को मनाने वाले लोग रहते है और प्रत्येक धर्म में विभिन्न प्रकार के त्योहार मनाए जाते है। हर एक त्योहार की एक सुदंरता होती है तथा उसे मनाने के पीछे एक संदेश अवश्य होता है। वर्तमान पीढी़ की यह जिम्मेदारी होती है कि वे भविष्य की पीढ़ी को इन बातों से अवगत कराए, यह भी शिक्षा का एक अंश है इसी बात को ध्याान मे रखते हुए दिनाॅक 18/08/2022 दिन गुरुवार को सें सेंट जेवियर्स शाला के व्यापार विहार शाखा में जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही उललासपूर्ण ढंग से मनाया गया जिसमें नन्हे बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेश-भूषा में सबका मन मोह लिया, नृत्य -संगीत दृवारा छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अंत में मटकी फोड ने गोकुल का वातावरण उत्पन्न कर दिया।


इस अवसर पर शाला की प्राचार्या मैडम सुप्रिया ए.पी. ने यशोदा माॅ की तरह बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं उप प्राचार्या मैडम शाइस्ता बेगम ने छात्रों को इन त्योहारों को मनाने के पीछे धार्मिक सौहाद्र भावना की शिक्षा दी तथा सभी बच्चों को कृष्ण की तरह अन्याय के विरुद्व खडे होने की प्रेरणा दीं प्रधान पाठिका मैडम रंजना बहादुर ने बच्चों को आर्शीवचन दिए। तथा सभी शिक्षको ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
शाला का प्रयास रहता है कि हमेशा छात्रों को अपनी भारतीय संस्कृति से अवगत कराते रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button