बिलासपुर

कोनी सेन्दरी के बीच फोरलेन सड़क धसी..मलबा अरपा में बहा

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर:  कोनी से सेंदरी के बीच मुख्य सड़क में बना पुल पानी के तेज बहाव में बह गया है।मिट्टी कटाव के बाद एक तरफ की सड़क पूरी तरह बंद कर दी गई है। अब पीएब्लूडी के अधिकारी सड़क के मरम्मत कार्य मे जुट गए है।

कोनी से सेंदरी के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य 4 साल पूर्व कराया गया था।हफ्ते भर से हो रही बारिश ने इस सड़क के निर्माण की पोल खोल दी है। दरअसल सड़क के दोनों किनारे नाली का निर्माण नहीं कराया जाए जिसके चलते आसपास का पानी पुल पुलिया के माध्यम से नदी में जा रहा है पानी का तेज बहाव होने के कारण अब पुल धसकने लगे हैं इसका ताजा उदाहरण आप को सेंदरी और कोनी के बीच देखने को मिल सकता है।

सेंदरी के पहले कुछ निजी कॉलोनी बनी हुई है उन कालोनियों का पानी सीधे पुल के माध्यम से नदी में जाता है लेकिन पानी के तेज बहाव होने के चलते पुल का एक हिस्सा सहित फोरलेन की आधी सड़क पानी में बह गई। पानी का बहाव इतना तेज है की सड़क का मलबा भी नदी में जा समाया है।

जब इसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को लगी तब आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और सड़क को ब्लॉक कर मरम्मत कार्य शुरू किया। फिल हाल बोरियों में रेत गिट्टी भरकर कटाव को रोकने का काम पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है जिसके बाद यहां पर मलबा डालकर गड्ढे को पाटा जाएगा और पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जाएगी लेकिन इस सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगों को अभी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button