देश

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य मंत्रिमंडल में हुआ उलटफेर, दो मंत्रियों से छीना गया प्रभार

(शशि कोन्हेर) : गुजरात में विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही बाकि है कि इससे पहले अब मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दो मंत्रियों से उनके विभाग छीन लिए हैं। अचानक हुए घटनाक्रम में शनिवार को राजेंद्र त्रिवेदी से राजस्व विभाग का प्रभार छीनकर गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी को सौंपा गया है। वहीं पूर्णेश मोदी से सड़क एवं भवन मंत्रालय लेकर जगदीश पांचाल को दिया गया है।

दूसरे विभागों को संभालते रहेंगे मंत्री


सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने शनिवार रात कहा कि सड़क और भवन विभाग के लिए MoS त्रिवेदी अब आपदा प्रबंधन, कानून और न्याय, विधायी और संसदीय मामलों के मंत्रालयों को ही संभालेंगे। जबकि मोदी परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और तीर्थ विकास मंत्रालय जारी रखेंगे।

बड़े नेता माने जाते हैं राजेंद्र त्रिवेदी


बता दें कि राजस्व विभाग से हाथ धोने वाले राजेंद्र त्रिवेदी की गुजरात सरकार में दूसरे नम्बर के नेता की हैसियत मानी जाती है। भूपेंद्र पटेल ने जब शपथ ली थी तब भी उनके तुरंत बाद राजेंद्र त्रिवेदी ने शपथ ली थी। अपने राजस्व विभाग के कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभाग के कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई भी की थी। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद वे विशेष चर्चा में आए थे।

दिसंबर में विधानसभा चुनाव


बता दें कि त्रिवेदी और मोदी दोनों भूपेंद्र पटेल सरकार में कैबिनेट स्तर के 10 मंत्रियों में शामिल हैं। पटेल ने पिछले सितंबर में मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपानी की जगह ली थी, जब पूरे गुजरात मंत्रिमंडल को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button