22 अगस्त को देवकीनंदन चौक पर कांग्रेस का धरना..नाम रहेगा महंगाई पर चर्चा
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ ग्रामीण ) द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 22 अगस्त को दोपहर 12 बजे ,देवकीनन्दन चौक में “महंगाई पर चर्चा ” के नाम अंतर्गत केंद्र की गलत आर्थिक नीति के कारण बढ़ती महंगाई ,अव्यवहारिक जीएसटी ,अग्निवीर के नाम पर देश के युवाओं के साथ धोखा,जैसे मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना -प्रदर्शन किया जाएगा ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि देश 2014 से अकुशल हाथो से संचालित हो रहा है ,शब्दवीर ने देश की आर्थिक स्थिति इतनी खराब कर रखा है कि गरीब जनता,किसान,मजदूर,छोटे-मंझले व्यापारी,का जीना दुश्व्वार हो गया है ,इन 8 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,टैक्स मंत्री बन गए है दूध,पनीर से लेकर हर आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाया जा रहा है, जो केंद्र सरकार की आर्थिक दिवालियापन की ओर इंगित करता है।
आने वाले समय मे देश की माली हालत बद से बदतर न हो जाये इसलिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने “महंगाई पर चर्चा ” और ” हल्ला बोल दिल्ली चलो ” के माध्यम से देश व्यापी आंदोलन करने का निर्णय ली है ,इसी के तहत ” महंगाई चौपाल ” के माध्यम से केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया जाएगा।