बिलासपुर

पुलिस की स्टीकर लगी कार का धौंस जमाकर ट्रेलर चालक से 21 हजार रुपए लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.. दो फरार

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। 18 अगस्त 2022 को झारखंड के पलामू जिले में रहने वाले उमेश राम वल्द मोती मोची ने कोनी थाने में आकर इस लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस रिपोर्ट में उसने बताया कि 18 अगस्त की रात्रि को लगभग 10:30 बजे वो खुद अपने दो ट्रेलर चालक दिलीप ऊरांव और ट्रेलर चालक कुलदीप उरांव अपने-अपने ट्रेलर वाहन (कुल तीन ट्रेलर) वाहन से रायगढ़ से कोयला लोड कर बिलासपुर से लगे लोखंडी आ रहे थे। इस बीच तुरकाडीह बृज के पास पुलिस के स्टिकर (लाल नीली पट्टी) लगी कार में सवार की लड़कों ने उन तीनों ट्रेलर चालकों के ट्रेलर को हाथ दिखाकर रोका और उनसे बिल्टी तथा ₹5000 की मांग करने लगें। नहीं देने पर उन तीनों लड़कों ने उड़ी तरह गाली गलौज और धमकी देकर प्रार्थी उमेश राम के साथी से 21 हजार रुपय और बिल्टी लूटकर भाग गए। इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर को अवगत कराया गया।

फिर उनके आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती ने स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में कोनी थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह और उनकी टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान उन्हें मुखबीर से इस मामले की एक आरोपी छोटू के रिवर व्यू कॉलोनी में छिपे होने की जानकारी मिली। जिसे दबिश देकर पकड़ लिया गया। उसने पूछताछ में अपना नाम काशी प्रसाद उर्फ छोटू बताया। उसे उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और वाहन मालिक के द्वारा पुलिस का स्टिकर लगाकर षड्यंत्र पूर्वक वाहन उपलब्ध करने की बात बताई। इसके आधार पर आरोपी वाहन स्वामी गायत्री पाटले पति भूषण पाटले निवासी रिवर यू कॉलोनी कोनी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस प्रकरण के अन्य आरोपी रमाकांत और सुरेंद्र कुमार पटेल की पतासाजी की जा रही है।

इस मामले में पूरी सक्रियता से आरोपियों की पतासाजी में उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक भुलेश्वर सिंह सिदार, प्रधान आरक्षक विष्णु साहू आरक्षक समारोह लकड़ा आशीष राठोर महादेव कुजूर, राकेश साहू और महिला आरक्षक शारदा कतलम का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button