देश

क्या कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भाजपा ज्वाइन करेंगे..? जानिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्या कहा..?

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस के सीनियर लीडर आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या वो बीजेपी ज्वॉइन करने जा रहे हैं?

हालांकि आनंद शर्मा ने साफ किया है कि वो बीजेपी में नहीं जा रहे हैं और पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते रहेंगे. लेकिन राजनीति में ‘ ना कहने ‘ के भी कई अर्थ होते हैं. इस बीच जेपी नड्डा ने आजतक से खास बातचीत में इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट जे. पी. नड्डा का कहना है कि आनंद शर्मा और वो निजी जीवन में दोस्त हैं. उन्होंने कहा था कि वो इस कार्यक्रम (हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों का सम्मेलन) में नहीं आ सकते।

मैंने ही आयोजकों से कहा था कि उन्हें सभी पार्टियों के नेताओं को बुलाना चाहिए.  कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश चुनाव संचालन समिति से आनंद शर्मा का इस्तीफा, उनका निजी फैसला है.  मेरा उनसे जुड़ाव हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र के तौर पर ही है.

जे. पी. नड्डा ने कहा कि आनंद शर्मा ने उनसे पार्टी (BJP) ज्वॉइन करने के बारे में कोई बात नहीं की है. लेकिन निजी तौर पर हम एक-दूसरे को जानते हैं, हमारे पास ‘साझा संभावनाएं’ हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button