यूपी के गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा
(शशि कोन्हेर) : बिल जमा कराने के नाम पर मित्र से लिए गए रुपये वापस न देना पड़े इसके लिए आरोपित ने न सिर्फ उसके नाम पर सिम निकलवाया, बल्कि उसी सिमकार्ड से फेसबुक आइडी बनाकर गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली।
छानबीन में जुटी सुरक्षा एजेंसियां : इंटरनेट मीडिया पर गोरखनाथ मंदिर से संबंधित पोस्ट पड़ते ही सक्रिय हुई पुलिस छानबीन में जुट गई। साइबर सेल की मदद से सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मटिहनिया चौधरी निवासी आरोपित मुबारक को गिरफ्तार कर लिया।
बसालत अली के नाम पर बनाई आइडी : फेसबुक पर बसालत अली के नाम से एक फेसबुक पोस्ट में गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने की जानकारी हुई। साइबर सेल ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि कोटा मुकुंदपुर निवासी बसालत अली के नाम से जारी सिमकार्ड से यह फेसबुक आइडी बनाई गई है।
फेसबुक से मिले डाटा के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बसालत को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि बसालत के नाम से जारी सिमकार्ड बगल के गांव का निवासी मुबारक चला रहा है। इसके बाद मुबारक से पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।
यह है मामला : मुबारक ने कुछ दिनाें पूर्व बसालत से बिजली बिल जमा कराने के नाम पर 40 हजार रुपये लिए थे, लेकिन बिजली बिल नहीं जमा किया, और अब जब बसालत अपने रुपये मांगने लगा तो आरोपित ने उसे फंसाने के लिए यह कुचक्र रचा। उसके बसालत के नाम से निकाले सिमकार्ड का प्रयाेग कर इस घटना को अंजाम दिया।
सदर कोतवाल रवि कुमार राय ने बताया कि मामले में आरोपित मुबारक के विरुद्ध आइटी एक्ट व धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय चालान किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।