देश

वायरल वीडियो में टी एस सिंहदेव कह रहे.. बदलाव की बात तो नहीं अगरबत्ती दिखानी है… अब जल्दी कुछ हल निकलना चाहिए बार-बार दिल्ली जाने पर विराम लगे

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। ढाई ढाई साल के मुद्दे पर बीते कुछ महीनों से एक तरफ से विराम सा लग गया था। लोग यह मान बैठे थे कि अब यह मामला तालाब के पानी के जैसा शांत हो गया है। और उसमें अब लहरिया नहीं उठ रही हैं। लेकिन प्रदेश के मंत्री श्री टीएस सिंह देव के मीडिया में वायरल हो रहे हैं एक वीडियो ने छत्तीसगढ़ के सियासी तालाब में एक कंकड़ उछाल कर शांत पानी में फिर से लहरें पैदा कर दी हैं। पत्रकारों से यह बातचीत आज 22 अगस्त की शाम की बताई जा रही है। ‌ जानकारी दी गई है कि श्री सिंह देव से यह बाकी आज शाम को राजधानी रायपुर के कांग्रेश भवन परिसर में हुई है। बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार इस वायरल वीडियो में श्री सीढ़ियों से बात कर रहे हैं। उनकी आईडी साफ दिख रही है। इस बातचीत में एक मुखर महिला पत्रकार श्री सीढ़ियों से एक के बाद एक कई सवाल करती है। सबसे पहले उसने यह पूछा कि बदलाव कब आएगा कब सहमति बनेगी..?

इसके जवाब में श्री सिंह देव ने कहा कि बदलाव की बात नहीं है अगरबत्ती दिखानी है। हम लोग जाते हैं प्रणाम करने की कोशिश करते हैं। दुआ सलाम कर वापस आ जाते हैं। जिनसे मुलाकात हो सकती है उनसे मुलाकात कर लौट आते हैं। फिर उसी महिला पत्रकार ने सवाल किया कि आखिर यह कब तक हो जाएगा..? इस पर श्री श्री टीएस नेता कहा कि यह जरूर है कि अब इसका हल हो जाना चाहिए। बार-बार दिल्ली जाने की जो बात है उस पर विराम लगना चाहिए। इसे लेकर जो चर्चा हो रही है उस पर विराम लगना चाहिए। बातचीत में श्री सिहदेव ने कहा कि अब इसमें ज्यादा विलंब नहीं होना चाहिए। इसके चलते देर होने के कारण तनाव बढ़ता है। टेंशन भी बढ़ता है। आपस के संबंधों पर दबाव ही बनता है और काम पर भी फर्क पड़ता है। इसके बाद जब श्री सिंहदेव से यह पूछा गया कि क्या यह चुनाव के पहले हो जाएगा..? तब उन्होंने यह कह कर अपनी बात खत्म कर दी कि चुनाव तो हर पल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button