वन विभाग में निर्माण कार्य बेधड़क जारी ,चंदन तस्करों को पकड़ने में हाथ खाली…..
(राम प्रसाद गुप्ता) : मनेन्द्रगढ़ : वन मंडल मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र बिहारपुर के चंदन नर्सरी से 5 चोरों द्वारा 24 – 25 जुलाई की दरमियानी रात लगभग ढाई क्विंटल चंदन की लकड़ी काट कर चोरी की कोशिश की गई थी। वन अमले ने सूचना पर एक चंदन तस्कर को तो पकड़ लिया लेकिन उसके द्वारा बताये गये अन्य आरोपियों तक आज तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंच सकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वन विभाग अपने काम को लेकर कितना सजग है।
आपको बता दें कि कोरिया जिले के एकमात्र चंदन नर्सरी में अवैध चंदन तस्करों की लंबे समय से निगाह गढ़ी हुई है यही कारण है कि समय-समय पर चंदन तस्कर यहां से चंदन की लकड़ी को काट कर ले जाते हैं। बीते 24 – 25 जुलाई की दरमियानी रात को भी फेंसिंग में लगी जाली को काटकर 5 चंदन तस्कर जंगल के अंदर घुस गए थे। उनके द्वारा लगभग ढाई क्विंटल चंदन की लकड़ी को काट लिया गया था और ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
इसी समय ना जाने कैसे वन अमले को इस बात की जानकारी हो गई और उनके द्वारा जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया गया। वन अमले को देखकर चंदन तस्कर भागने लगे इनमें से एक चंदन तस्कर वन अमले की पकड़ में आ गया। उसने अपना नाम बिलमिस पवार और पता सिरपुरा जिला डिंडोरी मध्यप्रदेश बताया साथ ही अपने अन्य साथियों का भी नाम पता बताया।
पकड़े गए चंदन तस्कर को वन विभाग ने कोर्ट में पेश तो कर दिया लेकिन उसके द्वारा बताए गए उसके अन्य साथियों तक आज तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंच सकी है।एक चंदन तस्कर को पकड़कर अपनी पीठ खुद थपथपा लेने वाले वन विभाग की कामयाबी किसी से छिपी नहीं है।
वन संपदा और वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर विभाग कितना संजीदा है ये तो किसी से छुपा नही है। अफसर अब केवल निर्माण कार्यों की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे है क्योकि जंगल मे मोर नाचा किसने देखा।
जब इस संबंध में हमने बिहारपुर वन परिक्षेत्राधिकारी शंखमुनि पाण्डेय से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया की पकड़े गये तस्कर ने अपने अन्य साथियों के नाम पते बताये थे। उनके हर संभावित ठिकानों पर तलाश की जा रही है। अभी तक अन्य आरोपी पकड़ ने नही आये हैं लेकिन जल्दी ही सभी आरोपियों को भी पकड़ लिया जायेगा।