बिलासपुर

महापौर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में नागरिकों ने की गैरेज वालों द्वारा सड़क पर बेजा कब्जा की शिकायत की…ट्रैफिक पुलिस और निगम ने तत्काल की कार्रवाई

(शशि कोन्हेर) :  बिलासपुर :  कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत प्रियदर्शनी नगर एवं अज्ञेय के नागरिकों की के साथ हुई बैठक में नागरिकों के द्वारा सड़क पर हुए अतिक्रमण की गंभीर रूप से शिकायत की गई। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत की गई इस बैठक में बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर, मा . महापौर श्री रामशरण यादव बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) श्री राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित बघेल तथा थाना प्रभारी सिविल लाइन उपस्थित रहे।

इस बैठक में  उपस्थित नागरिकों द्वारा सेंट जेवियर स्कूल रोड पर अवैध रूप से वाहन रखकर सड़क पर ही उनकी मरम्मत किये जाने की जानकारी दी गई। इस पर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही कर सेंट जेवियर स्कूल मार्ग में सड़क पर अतिक्रमण कर खड़े किये गये 20 से 25 वाहनों को मौके से क्रेन द्वारा हटाकर अतिक्रमण समाप्त किया गया।


इसके पश्चात भारतीय नगर से मगरपारा चौक की ओर संयुक्त कार्रवाई की गई तथा गैरेज के सामने अनावश्यक खड़ी गाड़ियों को जप्त किया गया। लिंक रोड को व्यापार विहार से जुड़ने वाले तालापारा,मगरपारा रोड में भी सड़कों पर अतिक्रमण की शिकायतें मिली

। इन शिकायतों में बताया गया कि पिकअवर मे इस मार्ग पर भी वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है,इस मार्गो पर व्यवसाय करने वालो द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण किए जाने, अस्थाई निर्माण टरने, निर्माण सामग्री सडक पर डंप करने, वाहन रिपेयरिंग करने वाले दूकान संचालको द्वारा मरम्मत योग्य  वाहन को सड़क पर खडे किये जाने से ना केवल आवागमन बाधित होता है ।

वरन दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)श्री संजय साहू  नेतृत्व में नगरपालिका निगम बिलासपुर की टीम व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्तरूप से प्रभावी कार्यवाही की गई।

सँयुक्त कार्यवाही दौरान खराब हालात में सड़क पर खड़े वाहनों को भी क्रेन द्वारा लिफ्ट कर सड़क से हटाया गया। साथ ही भविष्य में रोड पर बेजा कब्जा न रखने हिदायत दी गई उसी प्रकार अस्थाई दुकान ,ठेला, गुमटी, व सड़क तक दुकान बढ़ाकर सड़क अतिक्रमण करने वाले,विक्रय योग्य समान, होडिंग बोर्ड , साइनबोर्ड, ठेला, को मौके पर ही नगर पालिका अतिक्रमण टीम द्वारा जप्त किया गया।

आज की संयुक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित बघेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू निरीक्षक यातायात श्री एस0 एक्का , सहायक उपनिरीक्षक दीनदयाल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सतीश पांडे, प्रधान आरक्षक अमर संजय कुजूर,आर0 भोला राम साहू, अर्पित सिंह, निशांत सिंह,एवं नगर पालिक निगम बिलासपुर से अतिक्रमण प्रभारी श्री प्रवीण शर्मा सहायक अतिक्रमण प्रभारी श्री संतोष ठाकुर , सुपरवाइजर श्री शिव बहादुर जायसवाल शामिल रहे।
आगामी दिनों में अतिक्रमण पर सयुक्त कार्यवाही कोतवाली चौक से देवकी नंदन चौक तक की जावेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button