(आशीष मौर्य) : बिलासपुर : बेलमुंडी के सरपंच की दबंगई के चलते 1 दर्जन से अधिक परिवार बेघरबार हो गए है। सरपंच राजकुमार कौशिक ने जेसीबी चलवाकर गरीबों के मकानो को तुड़वा दिया है। मंगलवार को प्रभावित परिवार कलेक्टर से शिकायत करने कार्यालय पहुंचे।
बेलमुंडी के सरपंच राजकुमार कौशिक ने गरीब लोगों के मकान पर जेसीबी चलवा कर उसे तोड़ दिया। गरीबों का कहना है कि ना ही उन्हें नोटिस दिया गया, और ना ही सरपंच ने उन्हें कुछ बताया। भरी बरसात में उनका आशियाना उजाड़ कर उन्हें बेघरबार कर दिया गया। मेहनत मजदूरी कर एक एक ईंट जोड़कर गरीब परिवारों ने मकान बनाया था। पीड़ितों का कहना है कि वे बीते 30 साल से शासकीय जमीन पर निवासरत है। घूरवा बाई ने बताया कि अब उसके पास ना तो रहने के लिए घर है और ना ही सर छुपाने के लिए कोई सामान। खाने पीने के लिए लाले पड़ रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों के साथ पहुंचे प्रभावित परिवार के लोगों ने बताया कि सरपंच राजकुमार कौशिक उपसरपंच और अपने भाड़े के बुलाए गए 100 से अधिक लोगों की मौजूदगी में डरा धमका कर उनके मकान तोड़े गए।
अमर सूर्यवंशी और दिलीप का कहना है कि उनका मकान तो निजी भूमि में बना था, लेकिन सरपंच ने उस पर भी जेसीबी चलवा दिया। कोर्ट से उन्हें अंतरिम राहत भी मिली थी लेकिन उस आदेश को भी किसी ने नहीं माना।
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे प्रभावित परिवारों ने न्याय की गुहार लगाई है. गरीबों का कहना है कि उस स्थान पर अब वह खुले आसमान के नीचे पन्नी लगा कर रह रहे है। खाने पीने का सामान जो भी था वह भी मलबे में दब गया। अब उनके पास दो वक्त की रोटी भी नहीं। छोटे-छोटे बच्चे अपने माता पिता के साथ कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे थे. सभी ने सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है