देश

MP के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस माह से मिलेगा 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता….

(शशि कोन्हेर) : भोपाल। प्रदेश के सात लाख से ज्यादा नियमित अधिकारियों-कर्मचारियों को सितंबर से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि के आदेश सोमवार को जारी कर दिए। अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ दिया गया है।

आपको बात दे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कर्मचारियों को अगस्त के वेतन में तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सितंबर में प्राप्त होने वाले अगस्त के वेतन से 34 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा। छठवां वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों के लिए विभाग अलग से आदेश जारी करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button