कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा,अब कर रहे हैं बड़ी-बड़ी बातें
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला और पार्टी छोडऩे की वजहों का भी खुलासा किया।
शेरगिल ने सोनिया गांधी को लिखे अपने त्याग पत्र में कहा कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं। शेरगिल ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी का निर्णय अब जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता।
मैं राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से एक साल से अधिक समय से समय मांग रहा हूं, लेकिन कार्यालय में हमारा स्वागत नहीं है।पिछले 8 सालों में मैंने कांग्रेस से कुछ नहीं लिया बल्कि मैंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया।
आज जब मुझे लोगों के सामने झुकने के लिए मजबूर किया जा रहा है क्योंकि वे शीर्ष नेतृत्व के करीब हैं। जो यह मुझे मंजूर नहीं। यही वजह है कि आज मैं कांग्रेस में सभी पदों से इस्तीफा दिया हूं।