गीरते दरों दीवारों के साये में भविष्य तलाश रहे हैं स्कूली छात्र छात्राएं
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर –(सरगुजा) – जंप क्षेत्र के कई ऐसे ग्राम पंचायत है जहां बदहाल स्कूल भवनों के चर्चे आम है। जर्जर गिरती दिवारो के बीच स्कूली छात्र छात्राएं अपने भविष्य तलाश रहे हैं। शासन प्रशासन को इन बेहाल स्कूल भवनो की पता होकर भी पता नहीं है। ऐसा ही एक स्कूल भवन ब्लाक लखनपुर के ग्राम पंचायत जूडवानी का है जहां प्रायमरी स्कूल भवन के दिवारो में दरार पड़ जाने कारण स्कूली बच्चों को सार्वजनिक गणेश पंडाल में खुले आसमान नीचे तथा आंगन बाड़ी केन्द्र-में पढ़ाया जा रहा है। सिर्फ एक पंचायत की बात नहीं है क्षेत्र में ऐसे कई स्कूल भवन है जहां स्कूली छात्र इस अव्यवस्था की दंश झेल रहे हैं । पुराने तो पुराने नये स्कूल भवनों के गुणवत्ता की पोल बरसात के दिनों में स्वत खुलने लगी है । प्राइमरी स्कूल हो या, मा0 शा0 भवन हाईस्कूल भवन या छात्रावास भवन कहीं न कहीं छत टपकने प्लास्टर गिरने दिवारो के फटने की शिकायत क्षेत्र में आये दिन होने लगी है।
बहरहाल ग्राम पंचायत जूडवानी प्रायमरी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बताया कि स्कूल भवन तकरीबन 14-15 वर्ष पुरानी है भवन के दिवाल खूद ब खूद फटने लगी है। इस बात की जानकारी खड शिक्षाधिकारी को दे दी गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कूल क्लास गणेश पंडाल तथा आंगन बाड़ी भवन में संचालित किया जा रहा है।