पूछने पर गहलोत ने उल्टे किया सवाल.. सोनिया से नहीं मिलूंगा तो क्या नड्ढा से मिलूंगा..?
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस पार्टी को अगले महीने की 20 तारीख से पहले नया अध्यक्ष चुनना है. इस डेडलाइन के नजदीक आने के साथ ही चर्चांए तेज हो गईं हैं कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी की कमान अब किसके हाथ आएगी. एक तरफ राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बनना नहीं चाहते, वहीं उन्होंने घोषणा की थी कि अगला अध्यक्ष नेहरू-गांधी परिवार से नहीं होगा. ऐसे में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के भी अध्यक्ष बनने की संभावना कम है. इस बीच चर्चा है कि पार्टी की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत से पार्टी की कमान संभालने का आग्रह किया है.
सोनिया जी से नहीं, तो क्या नड्डा से मिलूंगा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब सोनिया गांधी से मुलाकात और कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के आग्रह को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- मेरी तो मुलाकात उनसे होती रहती है. थोड़ी देर पहले भी हुई. अब उनसे मुलाकात नहीं होगी, तो किससे होगी, नड्डा (बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा) से होगी.