रायपुर

रायपुर में बुधवार को हुए भाजपा के हल्ला बोल आंदोलन का मौसम भी दे रहा था साथ

(शशि कोन्हेर) : रायपुर : राजधानी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के हल्ला बोल आंदोलन से 1 दिन पहले कल मंगलवार को यहां रायपुर में जिस तरह उमस और कड़ी धूप लोगों को परेशान कर रही थी। उससे ऐसा लग रहा था कि आंदोलनकारी बुधवार को तेज धूप और उमस भरे मौसम के चलते काफी हलाकान होंगे। और  बहुत तेज धूप तथा उमस उनकी परेशानी बढ़ा देगी।

लेकिन मौसम को लेकर ऐसी तमाम आशंकाओं को दरकिनार करते हुए आज बुधवार की सुबह मौसम ने एकाएक मानसूनी करवट ली। और मंगलवार के ठीक विपरीत आज बुधवार को सुबह से आसमान पर बादल छाए रहे। इसके साथ ही हल्की हल्की हवा भी चलती रही।

वही 1 दिन पहले तक राजधानी के लोगों को त्रस्त कर देने वाली धूप और उमस आज पूरी तरह गायब रही।जिसके कारण आज पूरे दिन सड़क पर हल्ला बोल आंदोलन की रस्साकशी में लगे भाजपाई और इसी तरह उन्हें रोकने में जुड़े पुलिस के जवानों को मौसम का साथ मिला। और वे पसीने में तर बतर होकर परेशान होने से बच गए।

आंदोलन करने रायपुर पहुंचे भाजपाइयों का मौसम ने इतना ही दिया वरन आंदोलन समाप्त होने के बाद देर शाम से राजधानी का मौसम बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक तथा बारिश की बौछार से तरबतर हो गया। इसे देखकर लोग यह टिप्पणी करते रहेगी आज इंद्र देवता भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस आंदोलन का साथ दे रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button