ग्राम पंचायत पूटा गौठान भगवान भरोसे, योजना का लाभ नहीं मिल रहा ग्रामवासियों को जांच की मांग…..
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर – (सरगुजा) – छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा ,घुरवा, बाड़ी योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौठान निर्माण कार्य लाखों रुपए खर्च कर कराया जा रहा है । जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों के लापरवाही के कारण यह बहुयामी योजना फकत कागजों में संचालित हो रहा है ऐसा ही मामला लखनपुर जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुटा का प्रकाश में आया है जहा खर्राड़ाडं स्कूल के बगल में पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर गौठान निर्माण कार्य कराया तो गया है परन्तु आधा अधुरा पड़ा हुआ है । ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी कर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाया जाना था परन्तु अब नहीं बनाया जा रहा है गौठान का समुचा कार्य प्रणाली अब भगवान भरोसे टिका हुआ है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि शासन का लाखों रुपए खर्च कर यहां गौठान निर्माण कराया तो गया लेकिन कागज़ी साबित हो रहा है इससे ग्रामवासियों को विशेष कोई लाभ अब तक प्राप्त नहीं हो रहा है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गौठान में सभी योजनाओं को संचालित करने तथा गोधन न्याय योजना के तहत खरीद की गई गोबर इत्यादि गड़बड़ी की जांच करने की मांग की है।