छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 10 से 12 सितंबर तक रायपुर में रहेंगे

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत सितंबर में तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे।

राजधानी में आरएसएस का अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक होगी, जिसमे आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के पाँचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे।

जानकारी के मुताबिक आगामी 10 से 12 सितंबर तक चलने वाले अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक में बीजेपी, वीएचपी सहित संघ से जुड़े अन्य संगठनों के बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे।
तीन दिनों चलने वाले उक्त बैठक कार्यक्रम राजधानी के वीआईपी रोड स्थित जैनम मानस भवन में होगा।

आगामी बैठक को लेकर आरएसएस के प्रान्त प्रचार प्रमुख कनीराम के मुताबिक आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक प्रत्येक वर्ष होता है, बैठक में संघ द्वारा किये जा रहे और आगामी साल भर किये कार्यो की समीक्षा होती है। यह छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है।
तीन दिनों तक प्रदेश में संघ और बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओ का जमावड़ा रहेगा। संघ से जुड़े सभी संघटनो बीजेपी, विश्व हिन्दू परिषद्, वनवासी कल्याण आश्रम सहित दो दर्जन से अधिक संघटनो के अध्यक्ष और महासचिव शामिल होंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष भी तीन दिनों तक राजधानी में रहेंगे, संघ के इस कार्यक्रम को आगामी होने वाले विधानसभा चुनावो से जोड़कर देखा जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि आगामी वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button