देश
कोई पास नहीं हुआ तो बंद कर दी गई असम की 34 सरकारी स्कूल
(शशि कोन्हेर) : परिणाम मूलक काम करने के लिए प्रसिद्धि पा रही असम सरकार ने एक और नया कदम उठाया है। वहां के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा सरमा केवल दो टूक और सख्त बातें ही नहीं करते वरन उनकी कार्रवाई भी उसी तरह की होती है।
अब उन्होंने ऐसी 34 स्कूलों को हमेशा हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय लिया है जहां से इस बार दसवीं बोर्ड की परीक्षा में एक भी छात्र पास नहीं हुआ था।
स्कूलों के 500 विद्यार्थी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे लेकिन कोई भी पास रही हो पाया।
अपना यह कदम उन्होंने इसलिए उठाया है ताकि बाकी स्कूल इससे सतर्क हो जाए और अपने यहां के विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें।