खुखरी से केक काटने वाले और विरोधियों पर कट्टा अड़ाने वाले सरकंडा के कबाड़ी पर पुलिस का नहीं चलता जोर, किसी बड़ी घटना का है इंतजार
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : ज़िले में बढ़ती चाकूबाजी की आपराधिक घटनाओं पर काबू पाने में पुलिस अब तक नाकाम ही नज़र आ रही है। पुलिस व्यवस्था को चिढ़ाने वाली एक और फोटो सामने आई है।
घातक जानलेवा हथियार खुखरी से बर्थडे केक काटने वाली फोटो में हाथ में खुखरी लिया ये शख्स सरकंडा क्षेत्र का एक कबाड़ व्यवसायी है। सूत्र बताते हैं कि ये सरकंडा के कबाड़ व्यवसायी संतोष रजक के बर्थडे पार्टी की फोटो है। इस फोटो में कबाड़ी संतोष रजक हाथ में धारदार हथियार खुखरी लिए देखा जा सकता है।
सूत्र ने बताया कि कपिल नगर निवासी एक युवक के साथ किसी बात पर हुई कहासुनी में सरकंडा के कबाड़ी ने उसे कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी। सूत्र के मुताबिक आपसी समझौता हो जाने के कारण उक्त मामले में FIR दर्ज नहीं की गई थी।
उक्त फोटो कबाड़ी संतोष रजक के कार्यालय की बताई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि इसी कबाड़ी ने पिछली रात शहर के एक होटल में पार्टी आयोजित की थी। इस पार्टी में पुलिस विभाग के भी लगभग दर्जनभर लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।
हथियार के साथ आक्रामक मुद्रा वाली फोटो फेसबुक में भी अपलोड की गई है। लेकिन इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष रूप से बनाई गई टीम ACCU ने भी अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
खुखरी और तलवार जैसे जानलेवा हथियारों से केक काटने की इस खतरनाक परंपरा को सख्ती से नहीं रोका गया तो शहर का माहौल खराब होने में वक्त नहीं लगेगा।
शहर के माहौल, कानून व्यवस्था की बदहाली और आम लोगों के मन में बसे डर का भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है।