देश

ताश के पत्तो की तरह गिर गया ट्विन टावर, देखिये वीडियो…..

नई दिल्ली – ट्विन टावर में ब्लास्ट हुआ और यह इमारत ताश के पत्तों की तरह गिर गई. इसमें 18 करोड़ रुपये का खर्च आया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ट्विन टावर को गिराने के लिए 3,700 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटकों का उपयोग किया गया.

डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि हम लोगों को हेल्पलाइन नंबर के जरिए सूचित कर रहे हैं. गूगल मैप्स को भी अपडेट कर दिया गया है. ट्रैफिक की कोई समस्या नहीं है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी के निवासियों को निकालने का काम सुबह 7 बजे तक पूरा होना था, लेकिन इसमें थोड़ा अधिक समय लगा. जानकारी के मुताबिक ट्विन टावर को जियो टैक्सटाइल कपड़े से ढका गया गया है. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह कपड़ा ब्लास्ट के दौरान मलबे के यहां-वहां फैलने से रोकेगा. वहीं गैस पाइप लाइन को बचाने के लिए स्टील प्लेट बिछाई गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button