खेल

भारत के खिलाफ फेल हुए बाबर आजम, जमकर हुए ट्रोल, लोगों ने याद दिलाया विराट कोहली वाला ट्वीट

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए एशिया कप मुकाबले में टीम इंडिया को बेहतर शुरुआत मिली. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाने वाले कप्तान बाबर आजम इस बार फेल साबित हुए. बाबर आजम सिर्फ 10 ही रन बना पाए और पारी के तीसरे ओवर में ही चलते बने.

टीम इंडिया के प्राइम बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने बाबर आजम की सभी रणनीति को ध्वस्त कर दिया. शॉर्ट बॉल पर बाबर आजम जब पुल करने के लिए गए, तब उनके बल्ले का किनारा लगा और वह अर्शदीप सिंह को अपना कैच थमा बैठे. उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 9 बॉल खेलीं, जिसमें 2 चौके लगाकर उन्होंने 10 रन बनाए.

फैन्स ने बाबर आजम को किया ट्रोल

भारत के खिलाफ फेल होने पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सोशल मीडिया पर निशाने पर लिया गया. फैन्स ने उन्हें उनके द्वारा ही किया हुआ एक ट्वीट याद दिलाया, जो उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए किया था.

विराट कोहली जब बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे, उस वक्त बाबर आजम ने विराट कोहली के समर्थन में ट्वीट किया था और लिखा था कि यह बुरा समय भी बीत जाएगा, आप मज़बूत बने रहें. अब फैन्स ने वही ट्वीट बाबर को याद दिलाया और कहा कि आप भी मज़बूत बने रहें.

इस बीच बाबर आजम की ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह काफी हैरान और उदास दिख रहे हैं. लोगों ने मज़े लेते हुए लिखा कि इस मैच के शुरुआती आधे घंटे में ही काफी कुछ हो गया है, ऋषभ पंत टीम से बाहर हैं, रिव्यू भी हो रहे हैं और अब बाबर आजम आउट हो गए.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button