महिलाओं के ठेठरी खुरमी बनाने में खलनायक बना विद्युत विभाग…..
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – कल मंगलवार को छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीजा पर्व है। महिलाओं और छत्तीसगढ़ में विशेषकर महिलाओं के बीच इस पर्व का कितना महत्व है यह कोई बताने की जरूरत नहीं है। मंगलवार को मनाए जाने वाले इस पर्व के 1 दिन पहले ही बिजली विभाग ने मेंटेनेंस के नाम पर एक बार फिर विद्युत आपूर्ति ठप कर लोगों को परेशान किया। आज सोमवार को तीजा त्यौहार के पूर्व भात खाने की परंपरा वही है रही है। साथ ही इस दिन सभी घरों की महिलाएं बहने अपने परिवार और पास पड़ोस व रिश्तेदारों के लिए ठेठरी खुरमी बनाने की तैयारियां कर ही रही थीं कि, गोंडपारा फीडर से जुड़े बहुत बड़े इलाके में विद्युत विभाग ने लाइन गोल कर दी।
हालांकि कहा जा रहा है मेंटेनेंस के नाम पर ठप की गई आपूर्ति 3 घंटे के बाद दोपहर 2 बजे फिर से बहाल कर दी जाएगी। लेकिन “लबरा के खाय त पतियाय” की तरह बिजली विभाग कितने बजे विद्युत आपूर्ति बहाल करता है यह देखने की बात होगी।