अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्यवाही, 5 गिरफ्तार…..
(हेमन्त पटेल) : जांजगीर: जांजगीर नैला नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका के अनुमति के बिना कालोनी बनने के लिए जमीन बेचने वालो के खिलाफ कारवाई तेज हो गई है ।कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका नैला जांजगीर की टीम ने सभी अवैध प्लाटिंग करने वालो के के खिलाफ जांच कर एफआईआर दर्ज कराना शुरू किया है और आज 5 लोगो के खिलाफ कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है ।कोतवाली पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और नगर पालिका अधिनियम के तहत 339 ग के तहत कारवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
जांजगीर नैला नगर पालिका क्षेत्र ने इन दिनों अवैध कालोनी बनाने का कारोबार जम कर फल फूल रहा है।नगर के अलग अलग वार्डो में जमीन दलाल अवैध प्लाटिंग कर जमीन को महंगे दाम में बेच रहे है और ग्राहकों को अपनी जमीन संबंधी पूरा आदेश होने को फर्जी जानकारी दे रहे है।
अवैध प्लाटिंग और कालोनाइजर एक्ट के उलंघन से नगर पालिका को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है और जमीन कार्ड कर घर बनाने का सपना देखने वालो को घर बनाने का परमिशन नही मिल रहा है।नगर पालिका केयर में अवैध प्लाटिंग की लगातार शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने नगर पालिका के सीएमओ को जांचने निर्देश दिए ,और पहले दौर की जांच में जांच टीम में 5 अवैध कालोनाइजर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है।
02 ग्राहकों को फर्जी जानकारी और कालोनी निर्माण के लिए नगर पालिका से अनुमति मिलने का झांसा देकर प्लाटिंग जमीन को बेचने वालो के खिलाफ पुलिस ने नगर पालिका अधिनियम 339 ग और धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
03 नगर पालिका अधिकारियो द्वारा अवैध कालोनी और प्लाटिंग के ऊपर शुरू की गई कारवाई से अवैध कारोबार में शामिल लोगो ने हड़कंप मच गया है और अपने आप को बचाने के लिए जुटे हुए है जानकारी मुताबिक नगर पालिका नैला जांजगीर के द्वारा कई बड़े अवैध कारोबारियों के खिलाफ भी जांच की जा रहीं है इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगोपार शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।