छत्तीसगढ़

BREAKING : झारखंड से एअरलिफ्ट हुए 32 विधायक रायपुर पहुंचे, मेफेयर रिसोर्ट में रहेगा डेरा…. सख्त सुरक्षा व्यवस्था

(शशि कोन्हेर) : झारखंड में सियासी संकट के बीच यूपीए के  रायपुर छश एयरलिफ्ट किए गए सभी 32 विधायक  कड़े सुरक्षा इंतजाम के साथ रायपुर पहुंच गए हैं। रायपुर एयरपोर्ट से इन सभी विधायकों को कड़ी सुरक्षा के बीच  मेफेयर रिसार्ट ले जाया गया है। इस होटल को भी सुरक्षाकर्मियों ने चारों ओर से घेर लिया है।

रायपुर के इस होटल में ऐसी व्यवस्था रखी गई है कि आने वाले 48 घंटों तक इन विधायकों से कोई नहीं मिल सकेगा। सिर्फ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अनुमति से ही मिला आ जा सकता है।

इसके पूर्व रांची में बस से एयरपोर्ट जाते वक्त एक बस की खिड़की का शीशा टूटने से एक विधायक को मामूली चोट पहुंची है। जो विधायक आज रायपुर पहुंचे हैं उनमें कांग्रेस-जेएमएम और राजद के  विधायक शामिल हैं।

रांची में सीएम हाउस से 2 बस में सवार होकर सभी रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद बस में विधायकों के साथ उसी बस से एयरपोर्ट तक गए। जहां से सभी को इंडिगो की फ्लाइट से रायपुर के लिए एअरलिफ्ट कर लिया गया।

रायपुर मे इन विधायकों के ठहरने के लिए मेफेयर रिसार्ट को दो दिनों के लिए मेफेयर रिसॉर्ट में बुक किया गया है। सभी 32 विधायकों को रायपुर भेजकर सीएम अपने आवास के लिए निकल गए। इस दौरान हेमंत सोरेन ने मीडिया से कोई बात नहीं की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button