छत्तीसगढ़

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर में बॉस्केट बाल मैच एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, खो खो, कबड्डी ,फुटबॉल एवं तैराकी आदि प्रतियोगिता शामिल है ।

इसी कड़ी में दिनांक 29 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ बिलासपुर मंडल द्वारा बॉस्केटबॉल मैच आयोजित किया गया था, जिसमें बास्केटबॉल की 4 टीमों ने भाग लिया, जिनके नाम हमारे देश की आजादी के अमर नायकों चंद्रशेखर आजाद ,सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे एवं भगत सिंह के नाम पर रखे गए थे । बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल विजेता सुभाष चंद्र बोस टीम एवं उपविजेता मंगल पांडे टीम रहे  ।

आयोजित बास्केटबॉल मैच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री वी. पी. सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष बिलासपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी एवं  उप महाप्रबंधक (सा.) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की गरिमामयी उपस्थिति में बास्केटबॉल मैच कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम की आगे की कड़ी में आज दिनांक 30 अगस्त 2022 को प्रातः 6.30 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया । साइकिल रैली को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय प्रांगण, बिलासपुर से अपर महाप्रबंधक श्री वी. पी. सिंह एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ द्वारा एथलेटिक्स, खो खो, कबड्डी ,फुटबॉल एवं तैराकी आदि अन्य खेलों के आयोजन किए जा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button