बिलासपुर

हजरत रमजानी बाबा का 56वां सलाना उर्स पाक 9 सितंबर से होगा शुरू……

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर / हजरत हाफिज अब्दुस्सलाम उर्फ रमजानी बाबा के 56 वा सालाना उर्स पाक के मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय उर्स का आयोजन होने जा रहा है। पहले दिन 9 सितंबर को फजिर की नमाज़ के बाद कुरान खानी, मगरिब के बादसंदल चादर अनिल टाह जी के निवास से निकाल कर शहर का गश्त कर दरगाह शरीफ में चादर पोशी की रस्म अदा की जायगी। दूसरे दिन 10 सितंबर शनिवार को आजीमुशान जलसा तकरीर का आयोजन इशा की नमाज़ के बाद रखा गया है जलसे में हजरत ओलेमा मुफ्ती रौशन रजा मिस्बाही अज़हरी साहब गड़वा झारखंड से तशरी़फ ला रहे हैं और कोम को खीताब फरमाएंगे, सायरे इस्लाम नात खां रिजवान अहमद महबूबी साहब पलमावी से तशरीफ़ ला रहे हैं।

तीसरे दिन 11 सितंबर रविवार को कुल शरीफ की फातेहा और आम लंगर का आयोजन उर्स कमेटी के तत्वावधान में रखा गया है जिसमें सभी धर्म और समाज के लोग शिरकत करते हैं और बाबा के दरबार में अपनी अकीदत का नजराना पेश करते हैं। उर्स कमेटी ने आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जायरीनो से ज्यादा से ज्यादा तादाद में आयोजन
में शरीक होने की गुज़ारिश दरगाह उर्स कमेटी ने किया है!
उक्त जानकारी उर्स कमेटी के आयोजक इमाम खान वा सचिव सलीम अशरफी ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button