छत्तीसगढ़

पहले तो उन्होंने कलेक्टर को आवेदन देकर गौरेला जनपद अध्यक्ष को हटाने का निवेदन किया.. अब फिर कलेक्टर से कह रहे…हमें नहीं हटाना है अध्यक्ष को

(उज्जवल कुमार तिवारी) :  मामला नवगठित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की गौरेला जनपद का है। यहां गौरेला जनपद की अध्यक्ष ममता पैकरा के खिलाफ कुल 16 में से 11 सदस्यों ने कलेक्टर को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया था। इस ज्ञापन में ममता पैकरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और निर्णय के लिए बैठक बुलाने की मांग की गई थी।

इस पर कलेक्टर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मिलने के लिए 5 सितंबर की तिथि तय कर दी। इसके बाद ही कहानी में ट्विस्ट आया। ममता पैकरा जो कि कांग्रेस की ओर से जनपद अध्यक्ष है। इसलिए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की खबर लगते ही पार्टी के सभी प्रमुख दिग्गज सक्रिय हो गए। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने उत्तम वासुदेव की अध्यक्षता में 10 सदस्य कमेटी गठित कर नाराज सदस्यों से तालमेल कर अविश्वास प्रस्ताव रोकने के लिए प्रयास आरंभ कर दिए।

इसका परिणाम यह हुआ कि जिन 11 बागी जनपद सदस्यों ने जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा को हटाने के लिए विश्वास प्रस्ताव लाने कलेक्टर को लिखित आवेदन दिया था। उनमें से 9 सदस्यों ने जिला कांग्रेस कमेटी के समक्ष अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए कलेक्टर को फिर आवेदन देकर 5 सितंबर को 10 तारीख को तय हो चुकी अविश्वास प्रस्ताव की बैठक को रोकने का आयोजन किया गया।

जैसी की जानकारी मिली है इस अविश्वास प्रस्ताव की बात करते ही कांग्रेस के दिग्गजों ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कांग्रेस कमेटी को निर्देश दिया। जिसके कारण कांग्रेश कमेटी के पदाधिकारी हुए और ममता पैकरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक और चर्चा रुकने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया।

जिला कांग्रेस कमेटी की सक्रियता उत्तम वासुदेव पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने सराहना की है। और पार्टी जनों से आग्रह किया है कि वे आगे भी इसी तरह संगठित और एकजुट रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button