देश

विशेष सत्र में फिर विश्वास मत हासिल करेंगे हेमंत सोरेन.. राज्यपाल रमेश बैस ने कहा 2 दिन में करेंगे फैसला

(शशि कोन्हेर) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायकी समाप्त होने को लेकर बीते एक सप्ताह से झारखंड में मची ऊहापोह की स्थिति को देखते हुए सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का निर्णय किया है। गुरुवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय हुआ। संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि विशेष बैठक मानसून सत्र का ही विस्तार होगा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा का विशेष सत्र निर्धारित तिथि से एक दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया था। आलम के मुताबिक इस दौरान वर्तमान राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पर चर्चा होगी और सरकार सदन का विश्वास हासिल करेगी।

चुनाव आयोग के पत्र को लेकर राजभवन की चुप्पी से निपटने के लिए विश्वास मत हासिल करने की रणनीति बनाई गई है। सत्र से पूर्व छत्तीसगढ़ के रायपुर में जमे झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के सारे विधायक रांची वापस लौट आएंगे। फिलहाल रायपुर के पांच सितारा मेफेयर रिसार्ट में कुल 33 विधायक कैंप कर रहे हैं। सत्तापक्ष का तर्क है कि विधायकों को एकजुट रखने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है। उधर गुरुवार को सत्तापक्ष ने झारखंड राजभवन पर चुनाव आयोग का निर्णय स्पष्ट करने को लेकर भी दबाव बनाया।

यूपीए का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मिला। इस दौरान मीडिया में आ रही खबरों का जिक्र करते हुए नेताओं ने आग्रह किया कि राज्यपाल स्थिति स्पष्ट करें। मुलाकात के बाद लौटकर आए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया कि राज्यपाल ने दो दिन में स्थिति स्पष्ट करने का आश्वासन दिया है। राज्यपाल ने यह भी जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता को लेकर की गई शिकायत से संबंधित मंतव्य चुनाव आयोग से आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button