बिलासपुर

चोरी करने के संदेह में युवक से मारपीट कर… मारपीट का वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – सरकंडा पुलिस ने 31 अगस्त को सुबह 9 बजे प्रदीप साहू पिता बच्चन साहू नामक एक 19 वर्षीय युवक को चोरी करने के संदेह में उसके घर से ले जाकर मारपीट करने और मारपीट का वीडियो वायरल करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही गिरफ्तार आरोपी मनोज वर्मा पिता सुशील वर्मा और भरत वर्मा पिता सुशील वर्मा सगे भाई हैं। इनके खिलाफ प्रदीप साहू पिता बच्चन साहू ने आज 1 सितंबर को ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कल 31 अगस्त को सुबह 9 बजे वह अपने घर पर था। इसी दौरान रामायण चौक में रहने वाला मनोज वर्मा और भरत वर्मा उसके घर आए और उसे अपने साथ बुलाकर रामायण चौक के पास सुनसान गली में ले गए। वहां ले जाकर दोनों भाइ भरत वर्मा और मनोज वर्मा यह कहते हुए उसे अश्लील गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगेगी कि… तू हमारे घर में चोरी करने के लिए घुसा था। आज हम तेरी जान ले लेंगे। इसके बाद दोनों ने ही अपने पास रखे रबड़ के पट्टे, लाठी और हाथ मुक्के से मारपीट की। इससे प्रदीप के बाएं हाथ, पीठ, दोनों जांघ गर्दन और कमर में चोट आई है।

इस बाबत प्रदीप के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने जब दोनों आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़े…. तो उन्होंने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि प्रदीप के साथ मारपीट के दौरान उन्होंने उसका वीडियो भी बनाया था जिसे व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए इस वारदात की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू को दी गई। और उनसे प्राप्त निर्देशों का परिपालन करते हुए थाना प्रभारी सरकंडा बी आर सिन्हा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र तिवारी के साथ आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से मारपीट में प्रयुक्त रबड़ का पट्टा, लाठी और ईट के टुकड़े आदि जप्त कर लिए गए हैं। दोनों ही आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बी आर सिन्हा सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र तिवारी आर सोनू पाल अविनाश कश्यप भागवत चंद्राकर तथा मनीष वाल्मीकि सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button